गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, लिहाजा जिला प्रशासन ने 60 घंटे का कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कर्फ्यू आज से सोमवार सुबह 6 बजे तक 60 घंटे का होगा. इस दौरान सिर्फ आपातकालीन सेवाओं को ही छूट दी गई है.
वहीं 23 नवंबर सोमवार के बाद से रोजाना नाइट कर्फ्यू लगाने का भी ऐलान कर दिया गया है. जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है कि 23 नवंबर के बाद से रोजाना रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. कर्फ्यू कब तक जारी रहेगा फिलहाल इसकी जानकारी नहीं दी गई. लेकिन प्रशासन तय किया है कि जब तक स्थिति अच्छी नहीं हो जाती तब तक सख्ती बरती जाएगी.
