यह दिवाली हो सकती है फीकी, प्रदेश में इस बार पटाखों की बिक्री पर लग सकती है रोक, मुख्यमंत्री को भेजा गया पत्र।

हमारे प्रदेश छत्तीसगढ़ में इस वर्ष दीपावली पर पटाखों की बिक्री पर रोक लग सकती है। आई एम ए के पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है उनका कहना है कि प्रदेश में करोना महामारी अभी कुछ नियंत्रण में है। लेकिन करोना के एक्टिव मरीजों के इलाज चल रहा है और लगातार केस भी आ रहे हैं। पटाखों के जलने से भारी मात्रा में वायु प्रदूषण होता है जो फेफड़ों के लिए हानिकारक है। आईएमए के अध्यक्ष डॉ अनिल जैन, सचिव आशा जैन वह हॉस्पिटल बोर्ड के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने यह मांग की है।


आपको बता दें कि इससे पहले भी राजस्थान सरकार ने इस वर्ष पटाखों की बिक्री और आतिशबाजी पर रोक लगा दिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आदेश जारी किया है। उन्होंने शादी और अन्य समारोह में भी आतिशबाजी पर रोक लगाई है।

Leave a Reply