करोना अपडेट- प्रदेश में आज 3000 के करीब मरीज, 25 वर्षीय युवक समेत 16 मौतें राजधानी रायपुर अब भी राहत भरा।

हमारे प्रदेश छत्तीसगढ़ में करोना काल बनकर फैलता जा रहा है। प्रदेश में आज भी बड़ी संख्या में मरीज मिले है।

स्वस्थ विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 225, राजनांदगांव 194, बालोद 71, बेमेतरा 22, कबीरधाम 62, रायपुर 336, धमतरी 94, बलौदाबाजार 118, महासमुंद 90, गरियाबंद 38, बिलासपुर 140, रायगढ़ 229, कोरबा 244, जांजगीर-चांपा 277, मुंगेली 46, जीपीएम 7, सरगुजा 78, कोरिया 43, सूरजपुर 49, बलरामपुर 44, जशपुर 27, बस्तर 167, कोंडागांव 78, दंतेवाड़ा 70, सुकमा 38, कांकेर 89, नारायणपुर 15, बीजापुर 66 अन्य राज्य 1 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।


प्रदेश में 16 लोगों की मौत भी हो गई है।

 

 

Leave a Reply