करोना वायरस- प्रदेश में आज भी 2300 के करीब संक्रमित मरीज, 10 मौतें।

हमारे छत्तीसगढ़ में आज भी 2275 नए मरीज मिले है। राजधानी रायपुर में आज 410 नए मरीज मिले हैं

दुर्ग से 201 पॉजिटिव, राजनांदगांव से 113 ,बालोद से 45, बेमेतरा से 46 ,कबीरधाम से 45, धमतरी से 113 बलौदा बाजार से 91, महासमुंद से 44 ,गरियाबंद से 44, बिलासपुर से 244 ,रायगढ़ से 11, कोरबा से 50 ,जांजगीर चांपा से 51, मुंगेली से 66,गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से आठ ,सरगुजा से 68, कोरिया से एक, सूरजपुर जिले से 33, बलरामपुर से 31 ,बस्तर से 116, कोंडागांव से 36, दंतेवाड़ा से 169, सुकमा से 46 ,कांकेर से 128, नारायणपुर से 12 और बीजापुर से 50 मरीज मिले हैं।

यह आंकड़ा रात्रि 8:00 बजे तक का है।


प्रदेश में आज 10 लोगों की मौत भी हुई है। मरने वालों की संख्या अब 752 हो गई है।

 

वहीं आज 2060 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य भी हुए है। अस्पताल से आज जहां 589 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं, वहीं 1471 मरीज ने home आइसोलेशन पूरा किया है।

 

 

 

Leave a Reply