करोना अपडेट _ प्रदेश में आज भी 3800 से अधिक मरीज 17 मौतें।

आज प्रदेश में कुल 3,842 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई है. जिसमे जिला रायपुर से 672, दुर्ग से 436, जांजगीर-चांपा से 334, राजनांदगांव से 309, बिलासपुर से 302, कोरबा से 185, रायगढ़ से 168, बस्तर से 163, बीजापुर से 145, दंतेवाड़ा से 133, धमतरी से 118, नारायणपुर से 91, बालोद से 90, कबीरधाम से 65, सुकमा व कांकेर से 63-63, बलौदाबाजार, सूरजपुर व सरगुजा से 62-62, बेमेतरा से 56, मुंगेली से 51, कोण्डागांव से 47, कोरिया से 43, गरियाबंद से 38, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 35, जशपुर से 30, बलरामपुर से 15, महासमुंद से 03, अन्य राज्य से 01 मरीज शामिल है ।

 



प्रदेश में आज कुल 17 लोगों की मौत हुई है। मरने वालो की संख्या 645 हो गई है।

 


प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 36580 हो गई है।

 

 

Leave a Reply