हमारे प्रदेश छत्तीसगढ़ में करोना संक्रमण से लड़ने के लिए इन 38 अस्पतालों को मान्यता दी गई। जानिए आपके क्षेत्र में कौन सा हॉस्पिटल है।

जिस तरह हमारे प्रदेश में करोना संक्रमण बढ़ते जा रहा है अस्पतालों में जगह कम पड़ रही है इसलिए प्रदेश में निजी अस्पतालों को भी करोना संक्रमण के इलाज करने की अनुमति दी गई है जाने किस किस अस्पतालों को अनुमति है इलाज करने की।


1 एन.एच.एम.एम.आई. हॉस्पिटल, रायपुर
2 रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, रायपुर
3 श्री बालाजी हॉस्पिटल, रायपुर
4 श्री नारायणा हॉस्पिटल, रायपुर
5 सुयश हॉस्पिटल, रायपुर
6 संकल्प हॉस्पिटल, रायपुर
7 ओम हॉस्पिटल, रायपुर
8 बालको हॉस्पिटल, रायपुर
9 वी.वाय. हॉस्पिटल, रायपुर
10 वी.केयर हॉस्पिटल, रायपुर
11 मेडिशाइन हॉस्पिटल, रायपुर
12 भाटिया हॉस्पिटल, रायपुर
13 हेरिटेज हॉस्पिटल, रायपुर
14 लाइफवर्थ हॉस्पिटल, रायपुर
15 श्रेयांश हॉस्पिटल, रायपुर
16 जीवन अनमोल हॉस्पिटल, रायपुर
17 गौतम हॉस्पिटल, रायपुर
18 वैदेही हॉस्पिटल, रायपुर
19 श्री हरेकृष्णा हॉस्पिटल, रायपुर
20 लक्ष्मी केयर हॉस्पिटल,रायपुर
21 अपोलो हॉस्पिटल ,बिलासपुर
22 केयर एण्ड क्योर हॉस्पिटल बिलासपुर
23 श्री राम केयर हॉस्पिटल, बिलासपुर
24 महादेव हॉस्पिटल, बिलासपुर
25 किम्स हॉस्पिटल, बिलासपुर
26 आर.बी. हॉस्पिटल, बिलासपुर
26 आर.बी. हॉस्पिटल, बिलासपुर
27 स्काय हॉस्पिटल, बिलासपुर
28 बी.एस.आर. हॉस्पिटल, दुर्ग
29 मित्तल हॉस्पिटल, दुर्ग
30 वर्धमान हॉस्पिटल, दुर्ग
31 बी.एम.शाह हॉस्पिटल, दुर्ग
32 स्टील सिटी हॉस्पिटल, दुर्ग
33 एस.आर. चिखली हॉस्पिटल, दुर्ग
34 आइ.एम.आइ. हॉस्पिटल, दुर्ग
35 जीवन रेखा हॉस्पिटल,राजनांदगांव
36 जिंदल हॉस्पिटल, रायगढ़
37 जे.एम.जे.मिशन हॉस्पिटल, रायगढ़
38 डी.सी.एच. बठेना, धमतरी


इसके अलावा भी कुछ अस्पतालों का होटल्स और भवन से समझौता है जिन्हें पेड़ आइसोलेशन बनाया गया है।


हॉटल आइ.स्टे. एवं वेकंटेश – एन.एच.एम.एम.आई. हॉस्पिटल, रायपुर के द्वारा संचालित
2 मारूति मंगलम भवन – श्री नारायणा हॉस्पिटल, रायपुर द्वारा संचालित
3 माहेश्वरी भवन – वी.वाय. हॉस्पिटल, रायपुर द्वारा संचालित
4 हॉटल क्लार्क इन – श्री बालाजी हॉस्पिटल, रायपुर द्वारा संचालित
5 हॉटल बेबीलान कैपिटल एवं संत तखत लाल भवन, शादाणी दरबार – रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, रायपुर द्वारा संचालित
6 हॉटल त्रिलोक – मेडिशाइन हॉस्पिटल, रायपुर द्वारा संचालित
7 हॉटल ऑलनियर एवं हॉटल शीतल इंटरनेशनल – ओम हॉस्पिटल, रायपुर द्वारा संचालित
8 हॉटल सरोवर पोर्टिको – सुयश , रायपुर द्वारा संचालित
9 हॉटल अमित रेजेंसी – कालडा बर्न एण्ड प्लास्टिक सेंटर, रायपुर द्वारा संचालित
10 हॉटल किंग्स वे – वी.केयर हॉस्पिटल, रायपुर द्वारा संचालित
11 हॉटल गोल्डन ओक – श्रेयांश हॉस्पिटल, रायपुर द्वारा संचालित
12 हॉटल सोल्टीयर – हेरिटेज हॉस्पिटल, रायपुर द्वारा संचालित
13 महामाया लॉज – अपोलो हॉस्पिटल, बिलासपुर द्वारा संचालित
14 हॉटल कृष्णदक्ष – जीवन ज्योति अस्पताल अम्बिकापुर द्वारा संचालित

Leave a Reply