हमारे प्रदेश छत्तीसगढ़ के आंबेडकर अस्पताल अधीक्षक डॉ विनित जैन कोरोना पॉजेटिव पाये गये हैं। यह प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल है डॉ विनित जैन के साथ उनके माता-पिता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। अस्पताल अधीक्षक डॉ विनित और उनके माता-पिता को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। मेकाहारा अस्पताल के अधीक्षक डॉ विनीत जैन ने एहतियातन अपना और परिजनों का कोरोना टेस्ट कराया था। आपको बता दें कि अस्पताल में ड्यूटी पर लगे दर्जनों डॉक्टर, हॉस्पिटल स्टाप कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।
