छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सबसे व्यस्त व्यावसायिक क्षेत्र में आग लगी हैं. दमकल की गाड़ी मौके पर पहुँच गई हैं. आग पर नियंत्रण पाने के प्रयास जारी हैं.
जानकारी के अनुसार रायपुर के गोलबाजार क्षेत्र में द्वारका प्रसाद साहू मूर्ति वाले की दुकान में आग लगी हैं. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुँच गई हैं. कर्मचारियों के द्वारा आग पर नियंत्रण पाने के प्रयास जारी हैं. घटना गोलबाजार थाना क्षेत्र की हैं.
गोल बाजार थाना प्रभारी ने वीएनएस जानकारी देते हुए बताया की रात्रि 8 बजे के आसपास प्रट्रोलिंग में तैनात पुलिस कर्मी ने एक दूकान में आग उठते देखा। तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल रूम में दी गई और समय रहते अग्निशमन दल को भी सूचित कर दिया गया। लॉक डाउन के चलते शाम 7 बजे के बाद गोल बाजार पूरी तरह खाली था इसलिए बड़ी अनहोनी टल गई। समय रहते अग्निशमन दल ने आग पर काबू पा लिया। जानकारी के अनुसार आग एक मूर्ति दूकान में लगी थी, दूकान का छज्जा पूरी तरह जल गया, लेकिन कोई बडा नुकसान नहीं हुआ है। अड़ोस-पड़ोस की दुकानों में भी आग का असर हुआ लेकिन नुकसान ज्यादा नहीं है। आग लगने का कारण अभी अज्ञात है, दूकान मालिक को इसकी सूचना दे दी गई है, ताकि नुकसान का आंकलन किया जा सके। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
