जरूरी खबर- आपके जिले में करोना इलाज के लिए अस्पताल में कितने बेड खाली है उसकी पूरी जानकारी यहां मिलेगी।

मंगेश कशार रायपुर  प्रदेश में करोना का संक्रमण चरम पर है। अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे हैं मरीज यहां वहां जाकर भटक रहा है। मरीजों की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आदेश अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने एक पोर्टल बनाया है जिसमें आप अपने आसपास के करोना अस्पतालों के खाली बेड की संख्या देख सकते हैं इससे मरीजों को भटकना नहीं पड़ेगा।


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों को कोविड-19 के इलाज के लिए अस्पतालों एवं कोविड केयर सेंटर्स में खाली बिस्तरों की संख्या की जानकारी देने वेब पोर्टल तैयार किया है। इस पोर्टल पर रिक्त बिस्तरों की संख्या के साथ ही कोरोना संक्रमण के लाक्षणिक, अलाक्षणिक एवं हल्के लक्षण वाले मरीजों के लिए कई उपयोगी जानकारियां उपलब्ध कराई गई हैं। कोविड-19 के लक्षण वाले मरीजों के लिए शासकीय अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर्स के साथ ही निजी अस्पतालों एवं आइसोलेशन सेंटर्स में भी उपलब्ध बिस्तरों की संख्या पोर्टल पर दर्शाई गई है। वेब पोर्टल https://hospital.cgcovid19.in के माध्यम से कोई भी नागरिक जानकारी प्राप्त कर सकता है। कोविड-19 के उपचार के लिए रायपुर जिले में मौजूद सुविधाओं की जानकारी के साथ आज से यह पोर्टल शुरू हो गया है। शीघ्र ही इस पर सभी जिलों में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी अपलोड की जाएगी।

 



इस पोर्टल में मरीजों के लिए अन्य जरूरी जानकारी भी रहेगी और अस्पतालों का नंबर और मैप भी रहेगा।

 

https://hospital.cgcovid19.in/

Leave a Reply