राहत भरी खबर-अगर आप भी सोच रहे हैं नई गाड़ी लेना तो कुछ दिन करिए इंतजार वाहनों के रेट में होगी भारी कमी।

पूरा देश करोना संकट से जूझ रहा है ट्रेन बस सेवाएं भी बंद है इससे आम आदमी को सफर करने के लिए निजी वाहन का उपयोग करना पड़ रहा है। वाहनों की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है।



GST की दरों में कटौती की तैयारी!


दिवाली, दशहरे में अगर आप कार या मोटरसाइकिल खरीदने की सोच रहे हैं, तो बहुत जल्द आपको खुशखबरी मिल सकती है. सरकार फोर-व्हीलर और टू-व्हीलर पर GST की दरें घटा सकती हैं. इससे कारें और टू-व्हीलर्स सस्ते हो जाएंगे. केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री प्रकाश जावडेकर ने ऑटो संगठन Society of Indian Automobile Manufacturers (SIAM) के कार्यक्रम में बोलते हुए GST दरों में कटौती की ओर इशारा किया है.


प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि ‘ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की मांग को देखते हुए वो GST दरों में कटौती के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से चर्चा करेंगे. उन्होंने GST दरों में कटौती की संभावना पर कहा कि प्रस्तावों पर वित्त मंत्रालय चर्चा कर रहा है, इसकी जानकारी अभी उनके पास नहीं है.’ उन्होंने कहा कि ‘हालांकि टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर, पब्लिक ट्रांसपोर्ट की गाड़ियों पर चरणबद्ध तरीके से GST कटौती तर्कसंगत है और ये मिलनी भी चाहिए. इसके बाद फोर-व्हीलर्स पर भी राहत मिलनी चाहिए. मुझे उम्मीद है कि आपको बहुत जल्द खुशखबरी सुनने को मिलेगी।

वित्त मंत्री भी कर चुकीं हैं इशारा

इसके पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि टू-व्हीलर लग्जरी आइटम नहीं है, इसलिए इसमें GST कटौती होना चाहिए. उन्होंने तब भरोसा दिया था कि अगली GST काउंसिल की बैठक में टू-व्हीलर पर GST कटौती का मुद्दा वो उठाएंगी. लेकिन बैठक में राज्यों के GST बकाए को लेकर बहस हुई, GST कटौती पर कोई चर्चा नहीं हुई. अब ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की नजरे 19 सितंबर को होने वाली अगली GST काउंसिल की बैठक पर है. अभी टू-व्हीलर  और फोर व्हीलर पर 28% GST लगता है, इंडस्ट्री की मांग है कि इसे घटाकर 18% किया जाए।

अगर जीएसटी दर कम होती है तो छोटी कारों पर 60-70 हजार बचेंगे और बाइक्स पर 8 से 10 हजार बचेंगे।



Society of Indian Automobile Manufacturers (SIAM) के प्रेसिडेंट राजन वढेरा का कहना है कि फेस्टिव सीजन करीब है, ऑटो सेक्टर में मांग को बढ़ाने के लिए हमें कुछ चुनिंदा कदम उठाने होंगे. इसमें से एक है कि गाड़ियों की सभी कैटेगरी पर GST की दर 28 परसेंट से घटाकर 18 परसेंट कर दिया जाए.

Leave a Reply