हमारे प्रदेश छत्तीसगढ़ में करोना के 220 मरीजों की पुष्टि और हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने अभी बुलेटिन जारी कर कर बताया है। आज मिले मरीजों में सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रायपुर के ही है।
राजधानी रायपुर में 448 पॉजेटिव मिले हैं, वहीं दुर्ग में 104, सरगुजा में 62, राजनांदगांव में 61, जांजगीर में 65, महासमुंद में 44, बिलासपुर में 43, बस्तर में 40, बलौदाबाजार में 31, मुंगेली में 28, बेमेतरा में 34, रायगढ़ में 71, धमतरी में 19, सुकमा में 19, नारायणपुर में 18, कोरिया में 16, बीजापुर में 15, बालोद में 14, कबीरधाम में 12, कांकेर में 36, कोरबा में 13, सूरजपुर में 9, जशपुर में 9, गरियाबंद में 7, कोरबा में 6, बलरामपुर में 6, कोंडागांव में 5, दंतेवाड़ा में 2 मरीज मिले है।
