जानलेवा करोना-राजधानी रायपुर में करोना विस्फोट प्रदेश में 1045 मरीज 8 मौतें।

 

हमारे प्रदेश छत्तीसगढ़ में बढ़ती करोना संक्रमित मरीजों की संख्या बहुत चिंताजनक है। प्रदेश में लगातार 1000 से ज्यादा संक्रमित मरीज मिल रहे है। राजधानी रायपुर की स्थिति तो और भी बदतर है। आज भी राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं।

 

 

प्रदेश में 8 लोगों की मौत भी हो गई है। मरने वालों की संख्या 229 हो गई है।

 

आज  जिला रायपुर से 514, दुर्ग से 112, रायगढ़ से 70, राजनांदगांव से 47, महासमुंद से 36, बीजापुर से 28, बिलासपुर से 24, बस्तर से 23, नारायणपुर से 21, बेमेतरा व सरगुजा से 20-20, धमतरी से 18, कांकेर से 14, बालोद व बलौदाबाजार से 13-13, जांजगीर-चांपा व मुंगेली से 12-12, सूरजपुर से 11, कबीरधाम से 09, कोण्डागांव व सुकमा से 07-07, दन्तेवाड़ा से 06, बलरामपुर व अन्य राज्य से 03-03, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही व जशपुर से 01-01 मरीज शामिल है | आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

 

 

आज प्रदेश से 413 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए। राज्य में कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 24,386 है तथा एक्टिव मरीज़ों की संख्या 10,012 है

 

Leave a Reply