देशभक्ति – पूर्व सैनिक ने फहराया तिरंगा झंडा।


बेमेतरा जिला के नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम बाघुल में सरपंच मीना साहू द्वारा अनोखा पहल किया गया जिसमे बेमेतरा के पूर्व सैनिक भूपेन्द्र सिंह चौहान (भारतीय नौसेना) को ध्वजा रोहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया और ध्वजारोहण संपन्न किया गया. दिलचस्प बात यह है की बाघुल के ग्राम पंचायत में सरपंच और नवागढ़ गुरुकुल के संचालक श्री राजेश धर दीवान के प्रयासों से प्रतिदिन ध्वजा रोहण का संकल्प लिया गया . श्री राजेश धर दीवान के देखरेख में युवा और ग्राम के अन्य निवासीयों के सहयोग से झंडा चबूतरे का निर्माण किया गया, और फौजी भूपेन्द्र सिंह चौहान की उपस्थिति में प्रतिदिन ध्वजारोहण और शाम को ससम्मान झंडा उतारने का संकल्प लिया गया . पूर्व सैनिक सेवा परिषद् के जिला संयोजक भूपेन्द्रसिंह चौहान ने कहा की ऐसे प्रयासों से युवाओं में एक अलग उमंग और देशप्रेम की भावना का विकास होगा और अधिक संख्या में हमारे युवा फ़ौज में भर्ती के लिए प्रेरित होंगे .

 

भूपेन्द्र सिंह चौहान वर्तमान में बेमेतरा में युवाओं को फ़ौज में भर्ती के लिए हर सुबह बेसिक स्कूल ग्राउंड में निःशुल्क मार्गदर्शन और ट्रेनिंग दे रहे हैं , उन्होंने ग्राम सरपंच, बाघुल से निवेदन किया है की बाघुल ग्राम के युवाओं को सेना में भर्ती के लिए प्रेरित करें और किसी भी प्रकार के मार्गदर्शन के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे. उक्त कार्यक्रम में श्री जितेन्द्र सिंह भुवाल जी,श्री शुभम दुबे जी, श्री नकुल साहू जी, सरपंच श्री मति उर्वशी, श्री अर्जुन, सहित गणमान्य नागरिक, युवा वर्ग और बच्चे उपस्थित थे।

Leave a Reply