लॉकडाउन – राजधानी रायपुर में फिर बढ़ाया गया लॉकडाउन, जाने कब तक रहेगा लॉकडाउन।

प्रदेश में जिस हिसाब संक्रमण बढ़ता जा रहा है उम्मीद लगाई जा रही थी कि छत्तीसगढ़ सरकार lockdown बढ़ाएगी इसके लिए आज रायपुर में बैठक भी चल रही थी राजधानी रायपुर की स्थिति तो बहुत ज्यादा खराब है इसके मद्देनजर राजधानी में लॉकडाउन 6 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। जिन जिलों में लॉकडाउन लगा हुआ है, वहां भी स्थिति के हिसाब से फैसले लेने का अधिकार कलेक्टर को दिया गया है। जिन जिलों में लॉकडाउन की स्थिति नहीं है, वहां भी मौजूदा स्थिति के हिसाब से कलेक्टर को ही फैसला लेना है। आज सीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद सरकार ने इसका ऐलान किया है। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने मीडिया से बातचीत करते हुए इसकी जानकारी दी है। बता दें राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर रोज पूरे राज्य में बडी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं। इसके मद्देनजर लॉकडाउन को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इसके पहले बीते 22 जुलाई से राज्य में राजधानी रायपुर सहित कई जिला मुख्यालयों में दोबारा लॉकडाउन की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इस दौरान एक सप्ताह का लॉकडाउन लागू किया गया था, जिसकी समयावधि मंगलवार को पूरी हो रही है। अब छत्तीसगढ़ सरकार ने राजधानी में लॉकडाउन 6 अगस्त तक बढ़ा दिया है। फिलहाल राज्य के कुछ जिलों को छोड़कर अधिकांश में लॉकडाउन की स्थिति है।

Leave a Reply