करोना – राजधानी रायपुर कल से बंद होगी सभी दुकानें शाम 7:00 बजे। आदेश उल्लंघन करने पर होगी कार्यवाही।

प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने देख रायपुर SSP अजय यादव ने सोमवार शाम व्यापारियों की बैठक ली। इस दौरान बिना मास्क के किसी भी दुकान में सामान नहीं मिलेगा साथ ही सभी दुकान शाम 7 बजे तक बंद करने का निर्णय बैठक में व्यापारिक संगठनों ने लिया है।

बता दे कि व्यापारियों ने यह भी कहा कि अगर उनकी दुकान साढ़े सात बजे खुली मिलती है तो पुलिस उन पर कार्रवाई कर सकती है। दरअसल व्यापारिक संगठनों ने जिला कलेक्टर व रायपुर SSP के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया है। रायपुर कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित रेडक्रोस हॉल में व्यापारिक संगठनों और प्रशासन के बीच महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें कलेक्टर, SSP, निगम कमिश्नर,ADM,SDM समेत प्रशासन के सभी आलाधिकारी मौजूद रहे।बाजारों में मास्क अनिवार्य और सोशल डिस्टनसिंग का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।


मेडिकल सर्विसेज और सेवाओं को इससे दूर रखा गया है। उनकी सेवाएं पहले जैसी चलेगी।

Leave a Reply