राजधानी रायपुर में आज फिर फूटा करोना बम एक साथ मिले 84 नए मरीज। जानिए कहा के है मरीज।

राजधानी रायपुर पूरे प्रदेश का हॉट स्पॉट बन गया है रोजाना बड़ी संख्या में करोना संक्रमित मरीज मिल रहे है। आज भी राजधानी रायपुर में 84 नए मरीज मिले है।


इस तरह अकेले रायपुर में कोरोना की संख्या बढ़कर 810 पहुंच गई है, जिसमें से 344 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 463 एक्टिव मरीज है. जिले में अब तक 3 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

स्वस्थ विभाग के मुताबिक आज मिले 84 नए कोरोना मरीजों में सबसे अधिक 22 मरीज बीरगांव से है। इसके अलावा डीकेएस हॉस्पिटल से 6 मरीज मिले है, जिनमें एक डॉक्टर, एक हेल्थ केयर वर्कर और 4 अन्य मरीज है।साथ ही मॉडल कॉम्प्लेक्स मोती बाग में 6, नवापारा अभनपुर में 10, 2 इंटरनेशनल यात्री और 3 इंटर-स्टेट यात्री है. सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने की प्रक्रिया जारी है । बाकी मरीजों की जानकारी पता लगाई जा रही है।


Leave a Reply