राजधानी रायपुर में लगातार संक्रमित मरीज बढ़ते जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर मे आज फिर 5 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है कल भी रायपुर में 46 नए मरीज मिले थे।
आज जो मरीज मिले है उनमें 2 अभनपुर , 2 बेबीलॉन और संतोषी नगर से एक मरीज मिला है। अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 685 हो गई है। वहीं प्रदेश में अब तक 3427 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं, अब तक प्रदेश में 2728 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं।
बता दें कि प्रदेश में अब तक तक 14 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। ये सभी पहले से ही किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे।
