बड़ी खबर -महासमुंद जिले के 6 संदिग्ध करोना संक्रमित मरीज जिनकी रिपोर्ट रैपिड टेस्ट किट में पॉजिटिव आई थी उनकी फाइनल रिपोर्ट आई सामने जानिए क्या है रिपोर्ट में।

आज से 1 दिन पहले महासमुंद जिले में 9 संक्रमित मरीज की रिपोर्ट रैपिड टेस्ट किट में पॉजिटिव आई थी। जिनका कंफर्म टेस्ट एम्स में किया जाना था। जिनमें से तीन टेस्ट की रिपोर्ट परसों रात आ गई थी और वह नेगेटिव थे बाकी बचे हुए 6 मरीजों की रिपोर्ट अभी सामने आई है। इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है मतलब किसी को भी करोना वायरस का संक्रमण नहीं है एम्स ने इसकी पुष्टि कर दी है।

इन छह संदिग्धों में बड़े बड़े अधिकारी थे जैसे नायब तहसीलदार, आर आई ,पटवारी, स्वास्थ्य कर्मी और एक अन्य ग्रामीण शामिल था।

रात की बात यह है कि एम्स में किसी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं है महासमुंद जिला पूरी तरह करोना मुक्त है

Leave a Reply